बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक अनोखा प्रेम विवाह चर्चा का विषय बना है। सरकंडा के चिंगराजपारा अटल आवास क्षेत्र में 70 वर्षीय दादू राम गंधर्व और 30 वर्षीय युवती ने विधि-विधान के साथ सात फेरे लेकर विवाह रचाया। इस असामान्य जोड़े के प्रेम और शादी ने पूरे मोहल्ले को आश्चर्यचकित कर दिया, लेकिन उनके प्रेम की दीवानगी ने सभी का दिल भी जीत लिया।
प्रेम से शादी तक का सफर
दादू राम गंधर्व, जो रोजी-मजदूरी का काम करते हैं, का दिल उसी मोहल्ले की 30 वर्षीय युवती पर आ गया। युवती ने भी उनके प्रेम को स्वीकार किया और दोनों का प्यार परवान चढ़ा। प्रेम को मंजिल देने के लिए दोनों ने विवाह का फैसला लिया। इस फैसले को हकीकत में बदलते हुए, दोनों ने मोहल्ले के शिव मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। वरमाला, सिंदूर और अन्य वैवाहिक रस्में पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुईं।
मोहल्ला बना बाराती
इस अनोखे प्रेम विवाह की खास बात यह रही कि पूरा मोहल्ला इस जोड़े के साक्षी और बाराती बना। बाजे-गाजे के साथ नाच-गाना करते हुए मोहल्ले के लोग शादी में शामिल हुए और नवदंपती को दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं। दादू राम और युवती के इस प्रेम विवाह ने न केवल लोगों को हैरान किया, बल्कि उनके प्रेम और समर्पण ने सभी को उनका प्रशंसक भी बना दिया।