Amarnaath Yatra : अमरनाथ यात्रा को लेकर जारी हुई नई गाइड लाइन

Amarnaath Yatra : अमरनाथ यात्रा को लेकर जारी हुई नई गाइड लाइन

Amarnaath Yatra : अमरनाथ यात्रा को लेकर जारी हुई नई गाइड लाइन

Amarnaath Yatra : जम्मू: 1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा का आरम्भ हो रहा है। 62 दिनों तक चलने वाली इस धार्मिक यात्रा में बड़े आंकड़े में भक्त सम्मिलित होने जा रहे हैं। यदि आप भी अमरनाथ की यात्रा पर निकलने की योजना बना रहे हैं

https://jandhara24.com/news/163411/interstate-accused-of-fraud-of-crores-of-jewelery-arrested-know-how-raipur-police-did-wonders/

Amarnaath Yatra : तो आपको श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की एडवाइजरी को ध्यान में रख लेना चाहिए। यात्रा से लेकर खानपान तक को लेकर कई आदेश जारी किए गए हैं। इन्हें अनदेखा करना आपको भारी पड़ सकता है।

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से कहा गया है कि यात्रा पर जाने वाले भक्त पराठा, बर्गर एवं पिज्जा जैसे कई फूड्स नहीं खा सकते हैं। जिन फूड्स पर प्रतिबंध लगाया गया है उनकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है। यह भी बताया गया है

कि इस के चलते आप किन चीजों का सेवन कर सकते हैं। बता दें कि इस वर्ष पहलगाम एवं बालटाल पर ही लगभग 120 लंगर लगाए जा रहे हैं। इन गरों में किसी भी प्रकार का जंक एवं तला भोजन नहीं दिया जाएगा।

अमरनाथ यात्रा पर जिन फूड्स पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें गुलाब जामुन, बर्गर, पिज्जा, पराठा, कोल्ड ड्रिंक, जलेबी, खोया बर्फी, रसगुल्ला एवं तले पापड़ सम्मिलित हैं। स्नैक्स में चिप्स, तली चीजें जैसे समोसा या डीप फ्राई आइटम्स यात्री नहीं खा पाएंगे। नॉनवेज, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला तथा सिगरेट पर भी पूरी तरह बैन है।

Fire In Coaching Center : कोचिंग सेंटर में लगी भयानक आग, जान बचाने खिड़की से बाहर निकले बच्चे

इस यात्रा में श्रद्धालु दाल, अनाज, हरी सब्जियां, चाय-कॉफी, चावल से बनी कोई भी चीज, पोहा, लेमन ड्रिंक, ड्राई फ्रूट्स खा सकते हैं। गुड़ से बनी चीजें, साबूदाना या चावल से बनी खीर, दलिया, तिल के लड्डू, ढोकला, चिक्की, रेवड़ी, मखाने, ड्राई पेठा जैसी चीजें भी यात्री खा सकते हैं। लंगरों में इसी प्रकार के फूड्स मिलेंगे।

किन्तु यदि आप अपने साथ कुछ भी खाने का लेकर जा रहे हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU