Allopathic एलोपैथीक से कही बेहतर आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार

Allopathic

Allopathic  वनौषधि पौधे की संरक्षण व संवर्धन की आवश्यकता- बीरसिंह पददा

Allopathic  भानुप्रतापपुर। वनौषधि पादप बोर्ड के सदस्य बीरसिंह पददा शनिवार को पत्रकार भवन पहुचे एवं पत्रकारों से मुलाकात करते हुए वनौषधि जड़ी-बूटी पौधे की रोचक जानकारी देते हुए इनके संवर्धन व संरक्षण करने की बात कही।

Allopathic  वैधराज श्री पददा ने कहा कि लोगो को एलोपैथीक को छोड़कर आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार किये जाने की बात कही। आने वाले समय मे यह कारगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि जंगल से जड़ी बूटी पौधे लाकर पारम्परिक रूप से मरीजों का निशुल्क उपचार किया जाता है।

Allopathic उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा प्रत्येक ग्राम व विद्यालय में जाकर जड़ी-बूटी वनौषधि पौधे के सम्बंध में जानकारी देते है कि कौन-कौन सा वनौषधि पौधा किन किन रोग में काम आता है। भविष्य में इन पौधों को बचाये रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

जिला व प्रदेश स्तरीय संघ है, लेकिन वैधराज की आर्थिक स्थिति अच्छी नही है उन्हें अपेक्षा है कि यदि शासन से मानदेय के रूप में सहयोग राशि मिलनी चाहिए, ताकि वे आनेवाले समय मे वनौषधि जड़ी-बूटी पौधे को संवर्द्धन व संरक्षण कर सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU