मुख्यमंत्री साय, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष समेत सभी मेहमानों ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल एवं विधानसभा अध्यक्ष समेत सभी मेहमान आज प्रयागराज पहुंचे, जहां अरेल घाट से मोटर बोट के जरिए त्रिवेणी संगम पहुंचे, इसके पश्चात महाकुंभ 2025 के अवसर पर त्रिवेणी संगम में सभी ने आस्था की डुबकी लगाई।

इस यात्रा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल एवं विधानसभा अध्यक्ष समेत मंत्रिमंडल के कई सदस्य, विधायकगण और उनके परिवारजन भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति संगम तट पर स्नान कर पूजा-अर्चना करेंगे और राज्य की समृद्धि एवं कल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे। महाकुंभ 2025 में करोड़ों श्रद्धालु देश-विदेश से शामिल हो रहे हैं, और छत्तीसगढ़ सरकार की इस उपस्थिति को विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

 

Related News

Related News