NTPC Lara : Ntpc लारा में हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मलेन का आयोजन

NTPC Lara :

NTPC Lara :  हिन्दी साहित्य के विकास के लिए लगातार हो रहे कार्यक्रम

NTPC Lara :  रायगढ़।  एनटीपीसी लारा में शनिवार को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि और कवयित्रियों ने हिंदी कविता के विभिन्न रूपों यानी हंसी, प्यार और रोमांस, साहस, क्रोध, घृणा, दुख आदि पर अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। आरंभ में एनटीपीसी लारा के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार ने कवियों का स्वागत किया और हिंदी साहित्य की समृद्ध विरासत का संक्षिप्त विवरण दिया।

इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रसिद्ध कवियों ने भाग लिया। रायपुर से पद्मश्री पुरस्कार विजेता सुरेंद्र दुबे, प्रयागराज से श्रीमती बंदना शुक्ला, जयपुर से डीसी शर्मा, मुरादाबाद से डॉ. प्रवीण राही और सिंगरौली, उत्तर प्रदेश से योगेंद्र मिश्रा ने हिंदी साहित्य और चुटकुलों पर अपनी कविता से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Chanda Devi Multispeciality Hospital : श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम सेवा देने हेतु तत्पर चंदा देवी तिवारी मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल का शुभारंभ…पूर्व मुख्यमंत्री डा रमनसिंह सहित अतिथिगण करेंगे उद्घाटन..देखे VIDEO

Related News

इस अवसर पर लारा के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार ने भी अपनी कविता प्रस्तुत की, जिसकी पेशेवर कवि समूह ने खूब प्रशंसा की।

NTPC Lara :  एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में एनटीपीसी लारा हिंदी साहित्य के विकास में योगदान दे रही है। 14 से 28 सितंबर 2024 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया था, इसके अंतर्गत कई कर्मचारियो, महिलाओं एवं बच्चों के लिए अनेक प्रतियोगिताएं आयोजीत की गई।

Related News