समाजसेवा को नई ऊर्जा देने की उम्मीद
रायपुर/गऱियाबंद
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा छत्तीसगढ़ इकाई ने गऱियाबंद जिले के समाजसेवी निखिल वखारिया को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें “जिलाध्यक्ष – गऱियाबंद” पद पर मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज पाण्डेय एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रतीक विजय जायसवाल के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी नियुक्ति पत्र के माध्यम से की गई।
निखिल वखारिया के पिता स्व. प्रशांत वखारिया के नाम से जारी इस नियुक्ति पत्र में उल्लेख किया गया है कि संगठन को उनके कार्यशैली पर पूर्ण विश्वास है। साथ ही यह आशा जताई गई है कि वे संगठन को समाज के बीच नई दिशा एवं ऊर्जा प्रदान करेंगे।
संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि यह नियुक्ति समाजहित, हिन्दू हितैषी सोच और संगठन की नीतियों के अनुरूप की गई है, जिसके माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में कार्य किया जा सकेगा। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष निखिल वखारिया ने भी इस अवसर पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगे और समाज सेवा को प्राथमिकता देते हुए गऱियाबंद जिले में हिन्दू महासभा की नीतियों को मजबूती प्रदान करेंगे।