:राजकुमार मल:
भाटापारा- नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन
26 से 30 नवम्बर तक भिवानी (हरियाणा) में होगा. जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक
विद्यालय नयापारा के दो छात्रों का चयन हुआ है.

करन वर्मा लांग जम्प 19 वर्ष बालक में वही विद्यालय की आकांशा साहू का 19 वर्ष बालिका 110 मीटर हर्डल रेस में चयनित हुए है. इस उपलब्धि पर जिला एथलेटिक्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन बलौदाबाजार के चेयरमैन अनुपम अग्रवाल आदित्य सिंह , विद्यालय के प्राचार्य गणेश राम घीतकर कोच वीरेंद्र पटेल ने पदक विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।