रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा व्यापारी हेमंत चंद्राकर से जुड़े पोस्ट पर की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि “भूपेश बघेल का एजेंसियों पर टिप्पणी करना अब पैशन बन गया है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा। जनहित के मुद्दों से पार्टी वर्षों पहले कट चुकी है।”

चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस गांधी परिवार के कारण हारी, यह स्वीकार करना उसके लिए “ब्रह्महत्या जैसा पाप” है। उन्होंने संगठन सृजन अभियान पर कहा कि “कांग्रेस में अब कार्यकर्ता नहीं बचे, जितने लोग हैं, सब दावेदार हैं।”
वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने पलटवार करते हुए कहा कि “अजय चंद्राकर का दिमाग खराब हो गया है। वे कैबिनेट मंत्री नहीं बन पाए, इसलिए पागल हो गए हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं को अपने आकाओं को खुश करने के लिए झूठे बयान देने की आदत पड़ चुकी है।

उपाध्याय ने आगे कहा कि बिहार में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान भारी भीड़ जुट रही है, जिससे भाजपा परेशान है। वहीं, भाजपा महामंत्री नवीन मारकंडेय के “चड्डी बनियान गिरोह” वाले बयान पर विकास ने कहा — “भाजपा खुद हाफ पैंट पार्टी है, जो लाठी-डंडे के दम पर संगठन चला रही है, जबकि कांग्रेस प्यार से लोगों को जोड़ती है।”