नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए 199 रुपये का किफायती रिचार्ज प्लान पेश किया है। यह प्लान फिलहाल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध है, हालांकि पेटीएम पर यह फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा है।
एयरटेल के इस 199 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही यूजर्स को कुल 2 जीबी डेटा और रोजाना 100 एसएमएस का फायदा भी मिलेगा। यह प्लान उन यूजर्स के लिए उपयोगी है जो सीमित डेटा के साथ किफायती रिचार्ज की तलाश में हैं।
इस रिचार्ज प्लान की एक खासियत यह है कि एयरटेल अपने ग्राहकों को इसके साथ Perplexity Pro AI का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है। इस एआई सेवा के वार्षिक प्लान की कीमत करीब 17 हजार रुपये है, जिसे इस पैक के साथ मुफ्त में उपयोग किया जा सकता है।
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह रिचार्ज केवल एयरटेल के पोर्टल और मोबाइल ऐप पर ही उपलब्ध है। ग्राहक वहीं से इसे सक्रिय करा सकते हैं और इसके लाभ उठा सकते हैं।