नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह एयर ट्रैफिक कंट्रोल प्रणाली में आई तकनीकी खराबी के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित हो गया। एयरपोर्ट के एटीसी सिस्टम में उत्पन्न समस्या के चलते सौ से अधिक उड़ानों में देरी दर्ज की गई।
सूत्रों के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम से एटीसी की स्वचालित उड़ान योजना प्राप्त करने की प्रणाली प्रभावित है। ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम में आई दिक्कतों के कारण स्वचालित निगरानी प्रणाली को भी आवश्यक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसके चलते हवाई यातायात नियंत्रकों को उड़ान योजनाएं मैन्युअल तरीके से तैयार करनी पड़ रही हैं, जिससे प्रक्रिया में ज्यादा समय लग रहा है और कई उड़ानें विलंबित हो रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह तक 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं। विमानन वेबसाइटों पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ानों के प्रस्थान में औसतन 50 मिनट की देरी हो रही है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे उड़ान संबंधी ताजा जानकारी के लिए अपनी एयरलाइंस से संपर्क बनाए रखें।
दिल्ली एयरपोर्ट ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि एटीसी सिस्टम में तकनीकी समस्या के कारण उड़ान संचालन में देरी हो रही है। पोस्ट में कहा गया कि संबंधित टीमें मिलकर समस्या के समाधान में तेजी से जुटी हुई हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद व्यक्त करते हुए उड़ानों की स्थिति एयरलाइंस से जांचने की अपील की है।