Agrawal community: मुख्यमंत्री विष्णु देव ने अग्रवाल समाज के दानदाताओं को किया सम्मानित

Agrawal community

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित ‘दानशीलता दिवस’ के अवसर पर सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ी अग्रवाल भवन में नवनिर्मित 200 सीटर ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया और समाज के प्रमुख दानदाताओं को सम्मानित भी किया.

सीएम साय ने कहा कि  “अग्रवाल समाज ने हमेशा मानवता की सेवा और दानशीलता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई है. समाज द्वारा किए गए सामाजिक कार्य और निस्वार्थ सेवा की भावना प्रशंसनीय है. यह ऑडिटोरियम समाज के सामूहिक प्रयासों का प्रतीक है, जो आने वाले समय में सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा।”.

इस अवसर पर सीएम विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ी अग्रवाल भवन में बने 200 सीटर नए ऑडिटोरियम का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है. इसके अलावा, उन्होंने समाज के उन दानदाताओं को भी सम्मानित किया, जिन्होंने विभिन्न सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया है.

यह भी पढ़ें: CM Sai: अग्रवाल समाज के समारोह में पहुंचे सीएम विष्णु देव साय

समारोह में रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे, संजय श्रीवास्तव, दाऊ अनुराग अग्रवाल सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.