(Agniveer Bharti 2023) आइये जानते है अग्निवीर रैली भर्ती के लिए कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

(Agniveer Bharti 2023)

(Agniveer Bharti 2023) अब ITI और डिप्लोमा पास आउट भी बन सकते हैं अग्निवीर

देश की सेवा करने का सपना देखने वाले नव जवानों के लिए बड़ी खबर
अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए योग्यता मापदंड में बदलाव

(Agniveer Bharti 2023) नई दिल्ली। भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देखने वाले नव जवानों के लिए खुशखबरी हैं, भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड समेत विभिन्न प्रदेशों भर्ती प्रक्रिया जारी है. इस बार की अग्निवीर भर्ती में एक अहम बदलाव किया गया है. जिसका युवाओं को काफी फायदा हो सकता है. अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए आईटीआई सर्टिफिकेट और डिप्लोमा होल्डर युवा भी आवेदन कर सकते हैं.

(Agniveer Bharti 2023) भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए योग्यता मापदंड में बदलाव किया है. प्री स्किल्ड युवा भी अग्निवीर बन सकते हैं. आईटीआई सर्टिफिकेट और डिप्लोमा होल्डर कैंडिडेट टेक्निकल ब्रांच के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसका मकसद प्री स्किल्ड युवाओं को प्रोत्साहित करने और ट्रेनिंग में लगने वाले समय को कम करना भी है.

(Agniveer Bharti 2023) अग्निवीर भर्ती रैली 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी से जारी है. सेना में भर्ती होने के इच्छुक अविवाहित पुरुष कैंडिडेट 15 मार्च तक सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अग्निवीर भर्ती चयन परीक्षा 17 अप्रैल को होगी. इस बार सेना पहले लिखित परीक्षा आयोजित करेगी इसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा.

नोटिफिकेशन के अनुसार, अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) (ऑल आर्म्स) के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. अग्निवीर क्‍लर्क (स्‍टोर कीपर) पदों के लिए न्‍यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं. अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए 8वीं-10वीं पास आवेदन कर सकते हैं. वहीं, अग्निवीर (टेक्निकल) (ऑल आर्म्स) के लिए उम्मीदवारों को साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) से 12वीं पास होना चाहिए. 12वीं में 50 फीसदी मार्क्स होने जरूरी हैं. या साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होने के साथ आईटीआई किया होना चाहिए. या 10वीं पास होने के साथ इनमें से किसी एक ट्रेड में आईटीआई या डिप्लोमा किया होना चाहिए –

 

(Agniveer Bharti 2023) मैकेनिक मोटर वाहन, मैकेनिक डीजल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, टेक्नीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन (सभी प्रकार), सर्वेयर, जिओ इन्फॉर्मेटिक्स असिस्टेंट,
इन्फॉर्मेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटिनेंस ,
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी,
मैकेनिक कम ऑपरेटर इलेक्ट्रिक कम्युनिकेशन सिस्टम
वेसल नेविगेटर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग,कम्प्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU