(Mother Child Hospital) करोड़ों की लागत से बना जिले का सबसे बड़ा मदर चाइल्ड अस्पताल बना शोपीस,देखिये Video

(Mother Child Hospital)

(Mother Child Hospital) करोड़ों की लागत से बना जिले का सबसे बड़ा मदर चाइल्ड अस्पताल बना शोपीस

(Mother Child Hospital) कांकेर / पखांजुर . स्वास्थ की दृष्टि से देखा जाए तो पखांजुर हमेशा से ही पिछड़ा रहा ,स्वास्थ व्यवस्था को दुरुस्त करने के मनसा से ही पखांजुर में जिले का सबसे बड़ा मदर चाइल्ड अस्पताल का निर्माण कराया गया है,ताकि गर्ववती महिलाओ को सर्व सुविधा उपलब्ध कराई जाए ,महिलाओ को बाहर ना रिफर करना पढ़े,सर्व सुविधा मिल सके  लेकिन आज भी आम लोग इस सुविधा से वंचित है !

(Mother Child Hospital) करोड़ों की लागत से बना अस्पताल को क्षेत्रीय विधायक अनुप नाग के हाथो उद्घाटन किया है साल बीत जाने के बाद भी आज तक अस्पताल को चालू नही किया गया ,अस्पताल बनाने में करोड़ों रुपए खर्च किए गए है, सभी प्रकार के आधुनिक बेड और सामग्री का व्यवस्था किया गया है !

जो अभी पढ़े पढ़े धूल खा रहे है,धीरे धीरे कबाड़ में तब्दील होता नजर आ रहा है, अस्पताल बनाने के 2 वर्ष में दो बार ठेकेदार द्वारा मरमत का कार्य भी कराया जा चुका है, जो की ठेकेदार के कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े हो रहे है, अब ग्रामीण लगातार अस्पताल को सुचारू रूप से चालू करने की मांग कर रहे है।

बाइट–NSUI उपाध्यक्ष अभिक भट्टाचार्य

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU