(Women’s T20 World Cup) अपनी गलती से रनआउट हुईं हरमनप्रीत : हीली

(Women's T20 World Cup)

(Women’s T20 World Cup) अपनी गलती से रनआउट हुईं हरमनप्रीत : हीली

(Women’s T20 World Cup) केप टाउन !   ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पर तंज कसते हुए कहा है कि महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में वह दुर्भाग्यवश नहीं बल्कि अपनी गलती से रनआउट हुई थीं। हीली ने एबीसी स्पोर्ट को दिये गये एक साक्षात्कार में कहा कि हरमनप्रीत चाहें तो इसे दुर्भाग्य कह सकती हैं, लेकिन वह क्रीज़ से ज्यादा दूर नहीं थीं, अगर वह कोशिश करतीं तो आराम से रन पूरा कर सकती थीं।

(Women’s T20 World Cup) उन्होंने कहा, “आप दुर्भाग्य के बारे में बात कर सकते हैं, लेकिन सारी बात आपकी कोशिश पर आकर खत्म हो जाती है। हम फील्ड पर इसके बारे में काफी बात करते हैं, कोशिश करना और अपनी पूरी ऊर्जा लगाना। आपको रन लेते हुए भी इसका ध्यान रखना चाहिए।”

हीली ने यह भी कहा कि बेलिंडा क्लार्क ने बेल्स गिराने के लिये फोन पर उनकी तारीफ की थी, हालांकि ऐसी स्थितियों में आमतौर पर बेल्स नहीं गिराती हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह (बेल्स गिराना) समय की बर्बादी है क्योंकि मुझे उन्हें वापस रखना पड़ता है। उस दिन किसी कारण से मुझे इसकी आवश्यकता महसूस हुई।”

गौरतलब है कि बुखार से उभरकर सेमीफाइनल खेलने उतरीं हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सेमीफाइनल में 34 गेंद पर 52 रन की पारी खेली और जब भारत को 33 गेंद पर 36 रन की जरूरत थी तब वह रनआउट हो गयी। पारी के 16वें ओवर में शॉट खेलकर दो रन लेने चाहे। हरमनप्रीत जब दूसरा रन पूरा करने वाली थीं तब उनका बल्ला क्रीज़ के बाहर पिच पर फंस गया और वह रनआउट हो गयी थीं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर शिकंजा कस लिया और पांच रन से जीत हासिल की।

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना मेजबान दक्षिण अफ्रीका से होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU