रायपुर। नेशनल हेराल्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा ईडी की एफआईआर पर सुनवाई से इंकार किए जाने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने इस मुद्दे पर सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष का ऐलान करते हुए गुरुवार को देशभर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी भाजपा कार्यालयों का घेराव कर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। इस दौरान कई स्थानों पर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झटकी और तनाव की स्थिति बनी।

राजधानी रायपुर में बड़ा प्रदर्शन
राजधानी रायपुर में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय की ओर कूच करने लगे, लेकिन पहले से तैनात पुलिस बल ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
दुर्ग, कांकेर, कवर्धा सहित जिलों में हंगामा
दुर्ग में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया। कांकेर में डबल लेयर बैरिकेडिंग के बावजूद कांग्रेसियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। कवर्धा में बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
अन्य जिलों में भी विरोध
मनेन्द्रगढ़, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सुकमा में भी भाजपा कार्यालयों के सामने प्रदर्शन हुए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने “लोकतंत्र बचाओ”, “ईडी का दुरुपयोग बंद करो”, “तानाशाही नहीं चलेगी” जैसे नारे लगाए।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है, जिसे कांग्रेस किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगी।