अग्रवाल यूथ क्लब का आयोजन: 18 से क्रिकेट महाकुंभ सीजन-4

14 टीमें ले रही है भाग

रमेश गुप्ता

भिलाई। अग्रवाल युथ क्लब द्वारा पंडित दीनदयाल स्टेडियम खुर्सीपार ज़ीई रोड, भिलाई में क्रिकेट प्रतियोगिता के महाकुंभ सीजन-04 का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सरायपाली, दुर्ग और भिलाई की कुल 14 टीमें हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता के मैच दिन और रात में खेले जाएंगे। प्रथम पुरस्कार 61,000 रुपए द्वितीय पुरस्कार 31,000 रुपए और तृतीय पुरस्कार 21,000 रुपए है। प्रतियोगिता में बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द सीरीज़ के लिए आकर्षक ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए जांएगे।बच्चों के लिए भी जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिताबच्चों के लिए भी अलग से जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिससे छोटे बच्चे भी अपनी खेल कौशल का प्रदर्शन कर सके। महाकुंभ क्रिकेट प्रतियोगिता सीजऩ-04 के टाइटल स्पॉन्सर सांखला ज्वेलर्स और प्रमुख सहयोगी रूंगटा पब्लिक स्कूल एवं हाईटेक पावर एंड स्टील लिमिटेड है। अग्रवाल युथ क्लब भिलाई के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल और सचिव मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता लीग पैटर्न में होगी। हर टीम को दो-दो मैच खेलने का अवसर मिलेगा। दर्शकों के लिए भी गिफ्ट की व्यवस्था की गई है। लकी ड्रॉ के माध्यम से दर्शकों को गिफ्ट जीतने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *