युवक-युवती परिचय सम्मेलन को लेकर अग्रवाल समाज की बैठक


:दिलीप गुप्ता:

सरायपाली: छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा समाज के शिक्षित युवक-युवतियों हेतु अखिल भारतीय 14वां परिचय सम्मेलन दिनांक 10–11 जनवरी 2026 को श्री रामस्वरूप निरंजनलाल ट्रस्ट धर्मशाला, VIP रोड, रायपुर में आयोजित किया जा रहा है।

इसी संबंध में अग्रवाल धर्मशाला सरायपाली में तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई, जिसमें कार्यक्रम संयोजक कन्हैया लाल अग्रवाल, डॉ. निर्मल अग्रवाल, गोयल, मनोज गोयल (झलप) उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि यह सम्मेलन निरंतर 14 वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है और देशभर के अग्रवाल समाज में इसकी विशेष प्रतीक्षा रहती है।

पिछले वर्ष आयोजित सम्मेलन में 65 लड़कियाँ एवं 160 लड़कों ने भाग लिया था तथा 750 से अधिक पंजीयन प्राप्त हुए थे। इनमें से लगभग 54% प्रतिभागी डॉक्टर, इंजीनियर, MBA, एडवोकेट, CA थे। अब तक इस सम्मेलन एवं परिचय पत्रिका के माध्यम से 654 विवाह सम्पन्न हो चुके हैं। इस वर्ष अब तक 235 पंजीयन प्राप्त हुए हैं।

सम्मेलन की विशेषता यह है कि परिचय मंच पर नहीं लिया जाता; बल्कि आधुनिक स्टूडियो में प्रोफेशनल एंकर के माध्यम से परिचय तैयार कर LED स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाता है। प्रवेश केवल प्रत्याशी के साथ आने पर ही दिया जाएगा। आवास एवं भोजन की व्यवस्था प्रत्याशी एवं दो अभिभावकों के लिए समिति द्वारा की जाएगी।

सम्मेलन स्थल पर कंप्यूटर युक्त कुंडली मिलान केंद्र, विद्वान पंडित, एवं परामर्श हेतु वरिष्ठजन उपलब्ध रहेंगे। साथ ही अभिभावकों और प्रत्याशियों की व्यक्तिगत चर्चा हेतु अलग व्यवस्था भी रहेगी।

कार्यक्रम का संचालन कन्हैया अग्रवाल, हरिवल्लभ अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, राजेश केडिया, दीपक बंसल एवं राधेश्याम अग्रवाल द्वारा किया जाएगा।

बैठक में अग्रवाल सभा सरायपाली के पदाधिकारी, सेवा शंकर अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, एवं कैलाश ,मुकेश,विष्णु ,कमल ,मोनू अन्य कार्यकारिणी सदस्य तथा पूर्व अवधेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल—उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में सचिव श्री सेवा शंकर अग्रवाल की धर्मपत्नी स्व. श्रीमती मीना अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *