रायपुर। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कोटा कॉलोनी में एक नवविवाहिता ने शादी के तीन महीने बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों ने पति पर दहेज के लिए मोटरसाइकिल की मांग करते हुए प्रताड़ना, शारीरिक शोषण और अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
घटना 23 अगस्त की रात 10 बजे से 24 अगस्त की सुबह 4 बजे के बीच की है। मृतका सरस्वती निर्मलकर (30 वर्ष) पति देवानंद निर्मलकर निवासी कोटा कॉलोनी ने किराए के कमरे में चुनरी से पंखे पर फांसी लगा ली। सुबह परिजनों और पड़ोसियों को पता चला तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दंडाधिकारी और क्राइम सीन यूनिट की मौजूदगी में पंचनामा किया। शव का पोस्टमार्टम एम्स रायपुर में हुआ, जिसमें मौत का कारण फांसी पुष्ट हुआ।