सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में जिला अस्पताल के सामने एक परिवार ने नवजात शिशु की मौत को लेकर सड़क पर बैठकर विरोध जताया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी बच्ची की मृत्यु हुई और अब अस्पताल उन्हें मृतक शिशु का शव देने से भी इनकार कर रहा है।
लगभग 50 मिनट तक अस्पताल के मुख्य गेट पर चले हंगामे ने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए। अस्पताल प्रशासन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बच्ची समय से पहले जन्मी थी (प्रीमेच्योर), और परिवार को इसके बारे में पहले ही जानकारी दी गई थी।
परिवार और उनके बच्चों को सड़क पर बैठा देख गुजरने वाले लोग भी सकते में आ गए। जब उनसे वजह पूछी गई तो उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर नाराजगी जताई और गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।