Saraipali nagarpalika: एसआईआर के बाद 15 से बढ़कर 21 मतदान केंद्र हुआ

वर्तमान में 13578 कुल मतदाता , दावा आपत्ति के बाद संख्या कम अधिक हो सकती है
दिलीप गुप्ता
सरायपाली। राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर का प्रारंभिक चरण पूर्ण हो चुका है । इसकी सूची भी 23 दिसंबर को जारी कर दी गई ।वर्तमान में जिन मतदाताओं का 2003 की सूची में नाम नहीं मिलने के कारण उनसे अन्य 11दस्तावेज मंगाए जा रहे है ।
प्रारंभिक सूची में नगरपालिका मतदाताओं की जनसंख्या 13578 हो गई है । वहीं नए नियम के तहत किसी भी बूथ में 1200 से अधिक मतदाताओं की संख्या होने पर एक नए बूथ का निर्माण किया जा रहा है जिसके चलते नगर में पूर्व में 15 बूथ थे जो बढ़कर अब 21हो गया है।


इस संबंध में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व एसडीएम अनुपमा आनंद ने जानकारी देते हुवे बताया कि प्रारंभिक सूची प्रकाशन के बाद नगरपालिका क्षेत्र में 13578 मतदाताओं की संख्या है । जिसमें पुरुषों की संख्या 6698 व महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष से 178 बढ़कर 6876 है । नए नियम के तहत पूर्व में 15 मतदान केंद्र थे जो अब बढ़कर 21 हो गए हैं । मतदान केंद्रों की संख्या बढऩे से मतदाताओं को अब अधिक दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी वो समय के बचत के साथ साथ मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा। इस बीच विगत 2003 के सूची में जिन मतदाताओं या परिजनों का नाम नहीं मिल रहा है उनके लिए निर्धारित किए गए 11दस्तावेजों के साथ 23 दिसंबर से उनके दस्तावेज मंगाए गए हैं यह प्रक्रिया 1 माह तक आगामी 22 जनवरी 2026 तक चलेगी । प्रथम चरण में जिन 5283 मतदाताओं के नाम शामिल नहीं हुवे हैं उन सभी को नोटिस जारी किया जा रहा है । वे सभी आगामी 14 फरवरी तक अपने दस्तावेज जमा करा सकेंगे । इस प्रक्रिया के बाद संभव है कि प्रक्रिया में कुछ मतदाताओं के नाम दस्तावेज सही पाए जाने के बाद जुड़ भी सकते हैंं। वर्तमान कुल मतदाताओं की संख्या बढ़ भी सकती है। इसके बाद 21/02/2025 को अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
रजिस्ट्रीकरण कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका क्षेत्र के 21 मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सूची जारी की गई है उसमें कुछ रोचक तथ्य सामने आए है । नगरपालिका क्षेत्र में एक भी थर्ड जेंडर मतदाता नहीं है। 21मतदान केंदों में मतदान केंद्र 153 झिलमिला स्थित स्कूल कक्ष 2 में सबसे अधिक वोट 897 मतदाता है । इसी मतदान केंद्र में सर्वाधिक महिलाओं की 449 व पुरुषों की 448 संख्या भी है । पुरुषों में सबसे कम मतदाताओं की संख्या मतदान केंद्र क्रमांक 156 झिलमिला में 223 मतदाता है । मतदान केंद्र 153 झिलमिला में सर्वाधिक महिला मतदाताओं की संख्या 449 है तो वहीं सबसे कम महिला मतदाताओं की संख्या मतदान केंद्र 157 झिलमिला में 223 है । वहीं मतदान केंद्र 152 पतेरापाली में महिला व पुरुषों की संख्या 422-422 बराबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *