Raipur News: साइंस कॉलेज में खराब रिजल्ट के बाद छात्रों का हंगामा, प्रिंसिपल ऑफिस में नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में शनिवार को खराब रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। नाराज छात्रों ने प्रिंसिपल के दफ्तर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बताया गया कि हाल ही में घोषित परीक्षा परिणाम में करीब 170 छात्र फेल हुए हैं और एटीकेटी आई है। दूसरे और पाँचवें सेमेस्टर को मिलाकर कुल लगभग 355 छात्र फेल या एटीकेटी की श्रेणी में आए हैं। छात्रों की नाराजगी के चलते कॉलेज परिसर में पुलिस बल भी तैनात रहा।

सुबह करीब 10 बजे से छात्र-छात्राओं ने प्रिंसिपल ऑफिस में प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनकी प्रमुख मांग है कि परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः जांच करवाई जाए और पोर्टल की तकनीकी खामियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए। छात्रों का आरोप है कि रिजल्ट में मनमाने अंक दिए गए हैं, कॉपियों की जांच सही तरीके से नहीं हुई, जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। उन्होंने सीधे तौर पर परिणाम में धांधली का आरोप लगाया है।

छात्रों की नाराजगी के बाद प्रिंसिपल अमिताभ बैनर्जी ने कहा कि छात्रों की शिकायतों पर विचार किया जाएगा और तीन दिन के भीतर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऑनलाइन रिजल्ट में तकनीकी खामी हो सकती है, जिसकी जांच कर समाधान निकाला जाएगा। छात्रों को समाधान की जानकारी समय पर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *