:देवाशीष झा:
राजनांदगांव: हॉकी और झांकी के लिए प्रसिद्ध है राजनांदगांव निगम में गणेश विसर्जन एक बड़े उत्सव की तरह होता है जिसमें हजारों लोग रोड में आकर गणेश झांकी देखते हैं जिनके कारण पूरे शहर में कचरा भी हो जाता है साथ ही साथ गणेश समितियां में और व्यक्तिगत रूप घरों में गणेश बैठते हैं।
आज नगर निगम ने पूरे शहर की सफाई भी की तो दूसरी तरफ मोहरा नदी में जहां पर गणेश को विसर्जन किया जाता है वहां की भी सफाई निगम कर्मचारियों ने की जिसके कारण मोहरा विसर्जन कुंड और शहर में चारों तरफ सफाई नजर आई।

आयुक्त ने कहा लगभग नगर निगम ने जो विसर्जन व्यवस्था की थी विसर्जन कुंड पर 3000 मूर्तियों का विसर्जन हुआ है अब जो अवशेष है उसको डिस्पोजल का काम चल रहा है झांकी के दिन हजार लोग शहर में बाहर निकले थे शहर में कचरा फैल गया था शहर की सफाई के लिए स्वच्छता मित्र और स्वच्छता दीदी लगे हुए हैं और शहर को पूर्ण रूप साफ कर दिया गया
