हिमांशु/राजधानी रायपुर में ड्राइवर और मालिक के बीच ऐसे विवाद हुआ की गुस्से में बौखलाये ड्राइवर नें मालिक के साथ हाथपाई तो की साथ ही घर के बाहर खड़ी लाखों की कार को आग के हवाले कर दिया…
दरअसल,हार्डवेयर ड्राइवर अपने मालिक कारोबारी आनंद गोयल की दुकान पंहुचा वहाँ कारोबारी और उसके बेटे से मारपीट की। इसके बाद उनके कार को भी डिवाइडर पर चढ़ा दिया।इसके बाद आरोपी ड्राइवर समता कॉलोनी स्थित माकारोबारी के घर पहुंचा और उसने घर के बाहर खड़ी मालिक के BMW कार में भी आग लगा दी।
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के दो साथियों को हिरासत में लेकर पूछताक्ष कर रही है…जबकि आरोपी ड्राइवर मौके पर से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है…घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। फिलहाल आज़ाद चौक थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।