छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सरकार की उपलब्धियों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि बीते दो सालों में किसानों, युवाओं, महिलाओं, गरीबों और भूमिहीनों सहित हर वर्ग के सपनों को साकार करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ को जमीन पर उतारते हुए सरकार अपने संकल्पों को लगातार पूरा कर रही है और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में काम कर रही है।

डिप्टी सीएम ने बताया कि सरकार गठन के बाद पहली कैबिनेट बैठक में ही प्रमुख गारंटियों पर निर्णय लिया गया था। दो साल पूरे होने के मौके पर सरकार अपनी उपलब्धियों को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर उन्होंने कहा कि सत्र रविवार से शुरू होगा, जिसमें ‘विजन 2047’ और ‘वंदे मातरम्’ पर चर्चा संभावित है। विपक्ष के बहिष्कार पर उन्होंने इसे उसका निजी निर्णय बताया।
बस्तर ओलंपिक के समापन पर अरुण साव ने कहा कि कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया शामिल होंगे, जिससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।