हिमांशु/राजधानी रायपुर में लगातार पुलीसिया कार्रवाई सवालों के घेरे में हैँ…कल ही रात ssp नें थाने में तुरंत शिकायत मिलने के बाद विवेचना कर fir दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करने की हिदायत दी थी.. वहीँ आज पुलिस के एक पक्षीय कार्रवाई से प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सुसाइड नोट लिखकर युवक नें आत्महत्या कर ली!
दरअसल टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर में दो बच्चों के विवाद नें एक बड़ा रूप ले लिया और थाने में हंगामा जारी हैँ… बताया जा रहा शहजाद शेख के बेटे का मोहल्ले के ही बच्चे से विवाद हुआ..फिर दूसरे दिन शहजाद के बेटे के साथ टैगोर नगर में ताबड़तोड़ मारपीट हुई जिसकी शिकायत करने कोतवाली थाना का चक्कर काटते रहे लेकिन fir नहीं लिखी गई वहीँ दूसरे पक्ष के द्वारा टिकरापारा थाने में शहजाद के ही बेटे और उस पर दबाव बनाकर झूठी fir करवाई गई…और टिकरापारा थाना पुलिस नें शहजाद और उसके बेटे को हिरासत में लेकर प्रताड़ित किया गया.. पैसे की मांग की गई. पुलिस के इस सिस्टम से त्रस्त होकर आज व्यक्ति नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.. मौत के बाद परिजन शव लेकर टिकरापारा थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे.. मृतक द्वारा सुसाइड नोट में लिखें पुलिस जवानों के ऊपर कार्रवाई के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रहे हैँ…
परिजन थाना लेकर पहुंचें शव..
आत्महत्या के बाद परिजन शव को लेकर टिकरापारा थाना पहुंचे और fir कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं!
पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप
परिजन का आरोप हैं की मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें पुलिस जवान समेत अन्य लोगों का नाम लिखा हुआ है.जिन्होंने प्रताड़ित किया..!
दो परिवारों से उठा साया..
बताया जा रहा मृतक शहजाद के भाई का कोरोना से मौत हो गया..जिसके बाद अपने परिवार के साथ दोनों परिवार का एकलौता कमाने वाला था.. जो रिंग रोड में गाड़ी मैकेनिक का गैरेज चलाता था!