राजिम। फिंगेश्वर के विद्युत दफ्तर के सामने देवार मोहल्ले में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब पत्नी से विवाद के बाद नशे में धुत एक युवक 33 केवी ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक की पहचान शंभू देवार के रूप में हुई है। नशे की हालत में अचानक ट्रांसफार्मर पर चढ़ जाने से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। लोग लगातार दुआ करते रहे कि कहीं युवक को करंट न लग जाए।
पुलिस और बिजली विभाग की टीम ने बचाई जान
सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तुरंत ट्रांसफार्मर की बिजली सप्लाई कटवाई गई और पुलिस ने समझाइश देकर शंभू को लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित नीचे उतारा।
गनीमत रही कि बिजली समय पर बंद कर दी गई, वरना यह नशे का तमाशा एक बड़े हादसे में बदल सकता था। बाद में पुलिस ने युवक को परिजनों के हवाले कर दिया।
शराबखोरी पर फिर उठे सवाल
घटना के बाद मोहल्ले में चर्चा का माहौल रहा। लोगों ने कहा कि नशे की लत ही ऐसे हादसों की जड़ है। यह घटना एक बार फिर क्षेत्र में शराबखोरी और नशे की समस्या को बहस के केंद्र में ले आई है।