15 साल बाद कैंसर अस्पताल की बिल्डिंग को मिलेगा विस्तार, 5 मंजिल ऊंची होगी संरचना; 39.36 करोड़ की मंजूरी

रायपुर। अंबेडकर अस्पताल के कैंसर विभाग की बिल्डिंग को 15 साल बाद बड़ा विस्तार मिलने जा रहा है। शासन ने मौजूदा ढांचे पर 5 और मंजिलें बनाने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए 39 करोड़ 36 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। लंबे समय से अटका यह प्रोजेक्ट अब तेजी से आगे बढ़ेगा। पीडब्ल्यूडी एक महीने में टेंडर जारी करेगा, और वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद ठेका एजेंसी को 2 साल के भीतर निर्माण पूरा करना होगा।

कैंसर अस्पताल में प्रदेशभर से मरीज इलाज के लिए आते हैं। साल-दर-साल ओपीडी की संख्या बढ़ने से जगह की कमी महसूस हो रही थी। नए फ्लोर बनने से मरीजों के लिए बेड, वार्ड और आधुनिक उपचार सुविधाएं बढ़ेंगी, जिससे इलाज में राहत मिलेगी।

कैंसर विभाग की बिल्डिंग का निर्माण करीब 15 साल पहले 9 मंजिला योजना के तहत शुरू हुआ था, लेकिन तब शासन से केवल 2 मंजिल की अनुमति मिली और पीडब्ल्यूडी ने वहीं काम रोक दिया। वर्ष 2023 में इसे 7 मंजिला बनाने की अनुमति मिली। निर्माण शुरू करने से पहले सुरक्षा जांच के लिए रायपुर एनआईटी से तकनीकी मूल्यांकन कराया गया। जांच में पता चला कि बिल्डिंग 9 मंजिल नहीं, केवल 7 मंजिल तक ही सुरक्षित बनाई जा सकती है।

इस रिपोर्ट के बाद पीडब्ल्यूडी ने एक मंजिल कम करने का प्रस्ताव अस्पताल प्रबंधन को भेजा, लेकिन अनुमोदन न मिलने पर फाइल शासन के पास चली गई और वहीं अटक गई। कई दौर की मशक्कत के बाद 25 जुलाई 2025 को निर्माण की मंजूरी और 28 जुलाई को फंड की स्वीकृति मिल गई।

अब मंजूरी और बजट मिलने के बाद इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट पर काम जल्द शुरू होगा, जिससे प्रदेश के कैंसर मरीजों को अत्याधुनिक इलाज और बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *