अवैध धान पर प्रशासन का ‘हंटर’: 40 ठिकानों पर छापेमारी, 2712 क्विंटल धान और गाड़ियां जब्त; अंबिकापुर तहसील में हुई सबसे बड़ी कार्रवाई

Ambikapur News

अंबिकापुर: खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत सरगुजा जिले में अवैध धान के संग्रहण, परिवहन और भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। कलेक्टर अजीत वसंत के कड़े निर्देशों के बाद सोमवार को जिले की विभिन्न तहसीलों में सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 40 प्रकरण दर्ज कर भारी मात्रा में अवैध धान जब्त किया गया है।

तहसीलवार कार्रवाई का ब्योरा: अंबिकापुर रहा टॉप पर

प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिले की विभिन्न तहसीलों में की गई छापेमारी में कुल 2712.8 क्विंटल धान और 2 वाहन जब्त किए गए हैं। कार्रवाई का विवरण इस प्रकार है:

तहसीलप्रकरणों की संख्याजब्त धान (क्विंटल)अन्य जब्ती
अम्बिकापुर101546.81 वाहन
उदयपुर12486
लखनपुर05230
दरिमा06200
सीतापुर021441 वाहन
मैनपाट0252
लुण्ड्रा0230
बतौली0124

कलेक्टर के सख्त निर्देश: औचक जांच और नाकाबंदी जारी

कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने स्पष्ट किया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था में सेंध लगाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने राजस्व, खाद्य, सहकारिता और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। जिले के बॉर्डर इलाकों और संदिग्ध गोदामों पर औचक जांच, नाकाबंदी और सत्यापन की कार्रवाई निरंतर जारी है ताकि बिचौलिए और अवैध कारोबारी सक्रिय न हो सकें।

किसानों से अपील

जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी मेहनत की उपज को निर्धारित सरकारी प्रक्रिया के अनुसार ही समितियों में विक्रय करें। साथ ही, किसी भी प्रकार के अवैध भंडारण या परिवहन जैसी गतिविधियों का हिस्सा बनने से बचें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *