Adipurush : रिलीज से पहले ही ‘आदिपुरुष’ ने तोड़ा ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाली भारत की पहली फिल्म…
Adipurush : मुंबई। डार्लिंग प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म जनवरी के दूसरे हफ्ते में रिलीज होने वाली थी

Also read :Shraddha’s murder mystery : एक गलती ने खोली आफताब की पोल, एटीएम ने सुलझाई श्रद्धा की मर्डर मिस्ट्री
Adipurush : लेकिन आदिपुरुष के टीजर ने खेल बिगाड़ दिया और मेकर्स को मजबूर होकर फिल्म की डेट आगे बढ़ानी पड़ी। मेकर्स ने रावण और हनुमान जी को अजीब सी शक्ल दी।
जिसे देखने के बाद जनता भड़क गई और फिल्म के बहिष्कार का अभियान शुरू कर दिया। जिसके कारण फिल्म को स्थगित करना पड़ा।

हाल के दिनों में प्रभास की इस फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. आदिपुरुष YouTube पर सबसे तेज 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार करने वाला पहला टीजर बन गया है।
Also read : https://jandhara24.com/news/126226/gujarat-elections-aap-accuses-bjp/
इससे पहले ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के टीजर ने ऐसा किया था। जिसे यूट्यूब पर अब तक करीब 266 मिलियन बार देखा जा चुका है।
