धान खरीदी में लापरवाही पर कार्रवाई, खरीदी प्रभारी निलंबित

कोरिया, 17 जनवरी, 2025/ खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान गंभीर लापरवाही पाए जाने पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है।

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. पटना, पंजीयन क्रमांक 540 के धान उपार्जन केंद्र में अनियमितताओं के चलते धान खरीदी प्रभारी  नरेन्द्र कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहकारिता एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 15 जनवरी 2026 को उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ शासन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी धान खरीदी नीति के विपरीत कार्य किए जाने की पुष्टि हुई। जाँच प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

निलंबन के साथ ही धान खरीदी कार्य की जिम्मेदारी रेखा जायसवाल, लिपिक को सौंपी गई है।उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल समस्त प्रभार ग्रहण कर धान खरीदी कार्य को सुचारू रूप से संपादित करें।

निलंबन अवधि के दौरान  नरेन्द्र कुमार शर्मा का मुख्यालय कार्यालय सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएँ, कोरिया निर्धारित किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी में पारदर्शिता और किसानों के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा तथा भविष्य में भी अनियमितताओं पर कार्रवाई जारी रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *