रायपुर। नगर निगम जोन-9 के अंतर्गत कचना स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में लगातार खराब सफाई व्यवस्था पाए जाने पर निगम ने सख्त कदम उठाया है। जोन कमिश्नर अंशुल शर्मा के निर्देश पर अनुबंधित सफाई एजेंसी स्वच्छ संकल्प का ठेका निरस्त कर दिया गया है।

शर्मा ने बताया कि कॉलोनी में पिछले एक माह से सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई थी। शिकायतों और निरीक्षण के बाद एजेंसी संचालक वीणा सेंद्रे को तीन बार नोटिस देकर सुधार का मौका दिया गया, लेकिन हालात नहीं बदले। करीब 1500 परिवारों वाली कॉलोनी में कचरा और नालियों की गंदगी लंबे समय तक नहीं उठाई जा रही थी। स्थिति से निगम आयुक्त विश्वदीप को अवगत कराया गया।
15 दिसंबर को निगम आयुक्त ने स्वयं अधिकारियों के साथ कॉलोनी का निरीक्षण किया। इसके बाद एजेंसी का ठेका निरस्त कर अमानती राशि राजसात करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सोकरा नाला क्षेत्र में हुए अतिक्रमण पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया।
जोन कमिश्नर ने बताया कि एजेंसी को 15 सफाई कर्मचारियों की तैनाती करनी थी, लेकिन निरीक्षण में कभी 5 तो कभी 8 कर्मचारी ही काम करते पाए गए। रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
उन्होंने यह भी बताया कि मोवा और सड्डू क्षेत्र की बीएसयूपी कॉलोनियों में भी औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि वहां से भी सफाई को लेकर शिकायतें मिल रही हैं।