रायपुर के वीआईपी रोड पर कार्रवाई: आधी रात बाद खुले कैफे-बार पर पुलिस का शिकंजा, 11 गिरफ्तार, 3 भेजे गए जेल

रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड और आसपास के इलाकों में नियमों को ताक पर रखकर देर रात तक होटल, बार और कैफे चलाने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार रात पुलिस की टीमों ने छापेमारी कर 11 संचालकों और प्रबंधकों को पकड़ा। ये लोग आधी रात के बाद भी अपने संस्थान चालू रखे हुए थे।

एसएसपी डॉ. उमेद सिंह के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में मंदिरहसौद, विधानसभा, माना और अभनपुर इलाके के 50 से ज्यादा होटल, ढाबा और फार्म हाउस संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें अवैध नशा, गुमाश्ता एक्ट के उल्लंघन और नो पार्किंग जोन में गाड़ियां खड़ी कराने जैसे मामलों को लेकर चेतावनी दी गई है।

गुमाश्ता लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया फिर शुरू

पूर्व में पुलिस ने गुमाश्ता एक्ट के उल्लंघन पर करीब 18 संस्थानों का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश नगर निगम और जिला प्रशासन से की थी। कुछ संस्थानों में अवैध नशे की बिक्री की आशंका भी जताई गई थी। हालांकि, नगर निगम ने इसे श्रम विभाग का विषय बताकर कार्रवाई से हाथ खींच लिए थे।

ये कारोबारी आए पुलिस की रडार पर

रविवार को जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई, उनमें एफएमएप कैफे (वीआईपी रोड) के किशोर लोहिरा, सन्नी नागपाल, हिमांशु नागपाल, 007 कैफे के आदित्य गुप्ता, मंगल यादव और अभिषेक श्रीवास्तव शामिल हैं। इसके अलावा मरीन ड्राइव स्थित चाट डी हट्टी के ऐश्वर्य बाघ, मोमो मैजिक के विनोद तामंग, अग्रसेन चौक के मंडल पान पैलेस के समीर मंडल और अतरंगी पान पैलेस (लभांडीह) के ऋषभ मोटवानी पर भी कार्रवाई की गई।

कोर्ट से तीन को जेल भेजा गया

सभी को थाने लाकर घंटों पूछताछ की गई और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। पुलिस की पूर्व में दी गई समझाइश के बावजूद रात 12 बजे के बाद संचालन करने पर आदित्य गुप्ता, मंगल यादव और अभिषेक श्रीवास्तव को कोर्ट के आदेश से जेल भेज दिया गया है।

पुलिस की चेतावनी: नियमों का पालन नहीं किया तो होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस ने साफ किया है कि आगे यदि कोई संचालक नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान राजधानी में अवैध गतिविधियों और देर रात संचालित हो रहे संस्थानों पर नियंत्रण के लिए लगातार जारी रहेगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *