Pahalgam
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हालिया आतंकी हमले का मुख्य आरोपी आसिफ शेख अब सुरक्षा बलों के निशाने पर है. सूत्रों के मुताबिक, शेख के मोगामा स्थित घर को विस्फोटकों की मदद से नष्ट कर दिया गया. इससे पहले, घर की तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों को एक संदिग्ध बॉक्स मिला, जिसमें बाहर निकले तारों से IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) होने का शक हुआ.
मौके पर पहुंची भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (RR) की इंजीनियरिंग टीम ने बॉक्स के बारे में पुष्टि की कि यह एक खतरनाक विस्फोटक उपकरण है. सुरक्षा कारणों से इसे वहीं पर नष्ट करने का फैसला लिया गया, जिसके बाद भारी विस्फोट हुआ. इस धमाके में कोई जानहानि नहीं हुई, लेकिन घर का एक हिस्सा पूरी तरह उड़ गया.
इधर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पहलगाम हमले में शामिल एक अन्य आतंकी आदिल शेख के त्राल स्थित घर को बुलडोजर से गिरा दिया. यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति के तहत की गई है.
यह भी पढ़ें:Naxal encounter: नक्सलियों के ठिकानों पर हेलीकाप्टर से बमबारी… देखें वीडियों
26 पर्यटकों की हत्या का मुख्य आरोपी आसिफ शेख है
आसिफ शेख को पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत हुई थी. आतंकी संगठन TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद से ही सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए बड़े ऑपरेशन शुरू किए हैं.