अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, खरोरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रायपुर, 05 अगस्त 2025 – रायपुर जिले के खरोरा थाना पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल 45 पौवा देशी मदिरा मसाला (शोले ब्रांड) शराब बरामद की गई है, जिसकी कुल मात्रा 8 लीटर 100 मिलीलीटर और अनुमानित कीमत ₹4,500 बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम – रामकुमार धीवर (उम्र 34 वर्ष), निवासी भण्डारपुरी सोसायटी पारा, थाना खरोरा, जिला रायपुर है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है (अपराध क्रमांक 513/25)।

ऐसे हुआ खुलासा:

मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सिर्री के डबरी पार में रामकुमार धीवर सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में अवैध शराब छुपाकर बिक्री की तैयारी में है। सूचना की पुष्टि के लिए खरोरा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गवाहों की उपस्थिति में बताए गए स्थान पर दबिश दी। आरोपी को मौके पर ही सफेद प्लास्टिक बोरी में शराब के साथ पकड़ा गया।

जब आरोपी से शराब रखने के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो उसने लिखित में दस्तावेज नहीं होने की बात स्वीकारी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही 45 पौवों को जप्त कर लिया। प्रत्येक पौवा में 180 मि.ली. शराब पाई गई।

वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन:

इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, और नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के निर्देश व पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी खरोरा की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया।

खरोरा पुलिस की इस तत्परता से इलाके में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *