बलौदाबाजार। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रिसदा में देर शाम सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व प्रशासन की ओर से तहसीलदार मौके पर पहुँच गए हैं और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं वही ग्रामीणों ने घटना के बाद ट्क चालक को पकड़ लिया था जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार देर शाम ग्राम रिसदा मे ट्क ने मोटरसाइकिल सवार शिवप्रसाद गेन्डे पिता दुजे राम गेन्डे उम्र 40 वर्ष ग्राम भरूवाडीह को चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। ग्राम रिसदा मे आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और लोग मौत के गाल में समा रहे हैं। इसके पहले भी रिसदा में हादसे हुए है जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव के बाहर से सड़क बनाने की मांग की थी प्रशासन की तरफ से सड़क बनाने आश्वासन दिया गया पर आज तक पूरा नहीं हुआ जिससे ग्रामीण आक्रोश में है। बता दें कि इस मार्ग में बहुत से सीमेंट संयंत्र है जिसमें भारी भरकम ट्के चलती है जिससे सड़क दुर्घटना तो हो ही रही है सड़क भी खराब हो गयी है।
Accident : ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार को लिया चपेट में, मौत
24
Oct