नानी घर छुट्टियां मनाने आई थी मासूम
दुर्ग
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने घर के बाहर बैठी महिलाओं और बच्चों समेत 5 लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक महिला और बच्ची की मौत हो गई, जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर है। गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। घटना जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के बेलौदी मालूद गांव की है।
जेवरा सिरसा चौकी पुलिस के मुताबिक, यह हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे के आसपास हुई है। मरने वालों की पहचान संतोषी निषाद (08) और उसकी मां सरस्वती देशमुख (55) के रूप में हुई है। यह सभी गर्मी के चलते ठंडी हवा लेने के लिए खाना खाने के बाद घर के बाहर बैठी थीं।
हादसे में घायल 2 महिला राही बाई पारकर (46 साल) और राजकुमारी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है, जबकि दोपांशी (2 साल) को यशोधरा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, मृतक संतोषी और सरस्वती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवा दिया गया है।
इधर, एक्सीडेंट के बाद गुस्साए गांव के लोगों ने रात में ही मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों को शांत कराया। इसके बाद पीड़ित परिजनों ने मंगलवार सुबह 10 बजे फिर से मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर नारेबाजी की। हालांकि, मुआवजा देने के आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म कर दिया।