Accident today news : जीजा और साले की डंपर से कुचल कर मौके पर ही मौत

Accident today news :

Accident today news :  मृतकों में एक सपा जिलाध्यक्ष का चचेरा भाई

Accident today news :  बांदा। गिट्टी भरकर जा रहे डंपर ने भूसा से भरी ट्रैक्टर समेत ट्राली में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर सवार जीजा और साले की डंपर से कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में गौशाला केयरटेकर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद भाग रहे चालक को पुलिस ने डंपर समेत पकड़ लिया। उधर, घटना से नाराज ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। जाम करीब आधे घंटे तक लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Accident today news : देहात कोतवाली क्षेत्र के कलेक्टर पुरवा गांव निवासी सपा जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव का चचेरा भाई अनिल (25) पुत्र दयाराम रविवार को सुबह अतर्रा थाना क्षेत्र के ढुढउवा पुरवा निवासी अपने साले रामलखन (25) पुत्र जागेश्वर के साथ ट्रैक्टर-ट्राली में भूसा लादकर बिलवई गौशाला जा रहा था। ट्रैक्टर अनिल यादव चला रहा था।

जबकि इसी गांव के रामलखन, प्रदीप कुमार (25) व गौशाला केयर टेकर विजय बहादुर वर्मा (30) और लल्लू (30) भी ट्रैक्टर व ट्राली पर सवार थे। देहात कोतवाली क्षेत्र के बिलवई गांव के गिट्टी भरकर बबेरू की तरफ जा रहे डंपर ने पीछे से ट्राली समेत ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर व ट्राली पर सवार सभी लोग नीचे जा गिरे। अनिल और रामलखन डंपर के पहिये के नीचे आकर कुचल गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रदीप, विजय बहादुर और लल्लू घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया।

Accident today news : दुर्घटना के बाद डंपर लेकर भाग रहे चालक को मुरवल चैकी पुलिस ने पकड़ लिया। उधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग लेकर बांदा-बबेरू मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम करीब आधा घंटे तक लगा रहा।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को शांत कराया। पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खत्म कर दिया। मृतक अनिल किसानी करता था। उसके नाम सात बीघा जमीन है। जबकि रामलखन इकलौती संतान था और अविवाहित था। बीए अंतिम वर्ष का छात्र था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU