Accident in jashpur-नशे में धुत्त बाइक सवार ने आरक्षक की माता को मारी ठोकर

घटनास्थल पर ही हुई मौत

दीपेश रोहिला
पत्थलगांव। इन दिनों शहर में तेज रफ्तार वाहन चालकों का खौफ छाया हुआ है और आए दिनों सड़के खून से लाल हो रही है, वहीं दुर्घटनाओं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सड़कों पर तेज रफ्तार में बाइक और कार चला रहे नौसिखिया युवा आम लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रहे हैं। एक ऐसी ही घटना सोमवार की दोपहर शहर के अंबिकापुर मार्ग पर कदमघाट और बीटीआई चौक के बीच देखने को मिली।
हादसे में पत्थलगांव एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ आरक्षक अनीस एक्का की माता एलिजाबेथ एक्का की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह सड़क पार कर रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार स्प्लेंडर बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। आपको बता दें बाइक चालक नशे में धुत था और लापरवाहीपूर्वक महिला को उसने टक्कर मार दी और टक्कर इतनी तेज थी कि ईलिजाबेथ एक्का सिर के बल गिर गई और रक्तस्राव होने लगा। जहां मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ इक_ा हो गई। लोगों ने तत्काल पत्थलगांव पुलिस को उक्त घटना की जानकारी दी और घायल बाइक चालक को अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद 108 के माध्यम से महिला के शव को अस्पताल पहुंचाया गया। पत्थलगांव पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
घटना के बाद परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक है। मृतका का अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम जशपुर के जरिया गांव में किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना के बाद प्रशासन से सड़क सुरक्षा चुस्त दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
शहर के सड़कों की चौड़ाई अधिक ना होने के कारण संकरी होती जा रही है। वहीं दुकानदार अपने सामनों को सड़क तक लगा देने से दुर्घटनाओं की संभावना अधिक बनी होती है। कई बार प्रशासन द्वारा सख्त हिदायत भी दी जा चुकी इसके बावजूद कुछ जिद्दी मानसिकता से दुकानदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। आए दिनों सड़कों किनारे बेतरतीब तरीके से चारपहिया, दोपहिया ट्रक घंटों तक खड़े करने से आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा। सड़कों तक दुकानदारों द्वारा अपने दुकान के प्रचार प्रचार में बोर्ड और बैनर लगा देने से वाहनों को गुजरने में मशक्कत करनी पड़ती है। जिससे यहां तेज रफ्तार में दौड़ते वाहन आए दिन हादसों का कारण बनते हैं। बीटीआई चौक सहित शहर के तीनों मुख्य मार्गों पर बाइक सवार तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिससे आम नागरिकों को सड़क पार करना भी सिरदर्द बना हुआ है।
नगरवासियों का कहना है कि सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करवाने, ट्रैफिक चेकिंग बढ़ाने और स्पीड ब्रेकर लगाने जैसे उपाय किए जाने चाहिए। प्रशासन से यह अपील की जा रही है कि नशे में गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। कई बैंकों के सामने सड़कों तक वाहन खड़ी होने के कारण दुर्घटना होती है और पार्किंग स्थल सुनिश्चित किया जाना आवश्यक हो चुका है। सड़कों के ऊपर ट्रक खड़ी कर सामानों की लोडिंग अनलोडिंग के लिए समय निर्धारित किया जाना चाहिए।

Related News