Accident: कैप्सूल वाहन ने 6 साल की मासूम को रौंदा..शहर में नहीं थम रहे हादसे

यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाने की मांग, संकरी सड़क होने से भी काल के गाल में समा रहे लोग

:दिपेश रोहिला:

पत्थलगांव । शहर में इन दिनों तेज रफ्तार में चल रही ट्रक या दोपहिया वाहन लोगों पर कहर ढा रही है। एक दिन पूर्व ही अंबिकापुर रोड़ के बीटीआई चौक समीप अज्ञात वाहन ने 70 वर्षीय वृद्धा को जोरदार ठोकर मार दी थी जिससे उनका पैर बुरी तरह से कुचला गया। तो वहीं बुधवार की शाम दिल झकझोर देने वाली दुर्घटना देखने को मिली। यहां बेरियर चौक में कैप्सूल वाहन ने एक बाइक को पीछे से भीषण टक्कर मार दी। जिसमें बाइक में सवार 6 वर्षीय बच्ची को कैप्सूल ट्रक ने पहिए से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं बच्ची के माता पिता को भी चोट आई है, घटना इतनी दिल दहला देने वाली रही कि कैप्सूल वाहन चालक बाइक को ट्रक में फंसाकर करीब 100 मीटर दूरी तक घसीटते ले गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील एक्का,उनकी पत्नी एवं पुत्री मृतिका मारिया एक्का 6वर्ष निवासी ग्राम पंचायत किरीया,थाना धर्मजयगढ़,जिला रायगढ़ जोकि पत्थलगांव के ग्राम पाकरगांव परिजन के यहां आए हुए थे। तीनों कटंगतराई की ओर से होकर अपने निवास स्थान जाने वाले थे। इस दौरान 4:30 बजे बेरियर चौक में पीछे से आ रही कैप्सूल ट्रक ने बाइक को अपनी जद में ले लिया और उक्त दर्दनाक घटना घटित हो गई, जहां देखते ही देखते लोगों की सैकड़ो की संख्या में भीड़ जमा हो गई।

 

घटना क्रम के बाद कैप्सूल वाहन चालक फरार होने की फिराक में था लेकिन जागरूक लोगों की मदद से पुलिस ने आरोपी चालक को वाहन समेत पकड़कर थाने ले आई। इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय नागरिकों ने कुछ समय के लिए अंबिकापुर मार्ग जाम कर दिया और परिजन उचित मुआवजे की मांग करते हुए यातायात व्यवस्था को लेकर जमकर आक्रोशित दिखे। जिससे कुछ घंटे सड़क पर ट्रकों की लंबी कतार लगने से आवागमन अवरुद्ध हो गया था। यहां लोगों का कहना था कि आए दिनों अंबिकापुर रोड में वहां दुर्घटना से लोगों की जान जा रही है। इस ओर घटना में कमी लाने या रोकथाम पर स्टॉपर लगाए जाए और स्थाई ब्रेकर बनाए जाए, जिससे इस प्रकार की घटना ना हो।

इस दौरान थाना प्रभारी विनीत पांडे ने मोर्चा संभालते हुए आक्रोशित लोगों को उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया और तत्काल स्टॉपर लगाए गए। जहां प्रशासन के समझने पर लोगों ने आवागमन बहाल किया और पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से शव को पोस्टमार्डम के लिए सिविल अस्पताल भेजा।

–सड़क सकरी होने पर हो रहे हादसे–

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों प्रशासनिक अधिकारीयों एवं नागरिकों के बीच सड़क चौड़ीकरण को लेकर बैठक आहूत की गई है। जिसमें अतिक्रमणकारियों को 1 हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुए सुनिश्चित किया गया है कि सड़कों के दोनों ओर 9–9 मीटर की नपाई कर चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। वहीं अब देखने वाली बात होगी कि नपाई के पश्चात चौड़ीकरण हेतु निर्माण कार्य की शुरुआत कब तक होता है। जिससे काल के गाल में समा रही जिंदगियां बचाई जा सकेगी और लोगों के लिए यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बन सके।