अलीगढ़. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. महाकुंभ से वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस एक खड़ी बस से टकराई. हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं 12 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
बता दें कि पूरी घटना टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर घटी. प्रयागराज से बलम्भगढ़ जा रही श्रद्धालुओंं से भरी एक बस ने खड़ी बस में टक्कर मार दी. हादसा तड़के 5.30 से 6 बजे के बीच हुआ है. जिसमें 2 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई है. बस में सवार 12 यात्री घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जेवर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा कर पी