ACB की बड़ी कार्रवाई…54 हजार की रिश्वत लेते अकाउंटेंट गिरफ्तार

मामले की जानकारी:

– ललित सोनवानी (ग्राम फंदवानी), जो हाल ही में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, ने 5 जुलाई को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। 

– उन्होंने बताया कि उनकी ग्रेच्युटी और अन्य भुगतान जारी करने के बदले अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी ने 61,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। 

– जांच में पाया गया कि आरोपी पहले ही 7,000 रुपये वसूल चुका था। 

एसीबी ने कैसे पकड़ा

– एसीबी ने रिश्वत की शेष राशि (54,000 रुपये) लेने के लिए आरोपी को तखतपुर स्थित रियांश होटल के पास एक ढाबे पर बुलाया। 

– जैसे ही अकाउंटेंट ने रकम ली, एसीबी टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *