धनबाद। झारखंड भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीटांड़ स्थित टाटा मोटर्स के मोटोजेन शोरूम पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई रांची और धनबाद एसीबी की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है।
टीम ने शोरूम से जुड़े वित्तीय दस्तावेजों, लेन-देन के रिकॉर्ड और अन्य महत्वपूर्ण कागजातों की गहन जांच शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। छापेमारी के दौरान शोरूम परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई स्निग्धा सिंह के नियंत्रण वाले टाटा मोटर्स और महिंद्रा से जुड़े कुल छह शोरूमों पर एक साथ शुरू की गई है। स्निग्धा सिंह इन शोरूमों की मालकिन और निदेशक हैं, जो आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी हैं और वर्तमान में फरार चल रही हैं। एसीबी को जानकारी मिली थी कि इन शोरूमों में करोड़ों रुपये का निवेश किया गया है, लेकिन निवेश के स्रोत स्पष्ट नहीं हैं।
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही मामले से जुड़े तथ्यों और आगे की कार्रवाई की आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी। यह कार्रवाई हाल के दिनों में चल रही एसीबी की व्यापक जांच का हिस्सा है। इससे पहले इसी महीने निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे के करीबी श्रवण जालान और दुमका के कारोबारी नवीन पटवारी के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी।
फिलहाल जांच जारी है और इसकी प्रगति पर नजर बनी हुई है।