रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले और शराब घोटाले के मामलों में आर्थिक अपराध शाखा (ACB-EOW) की छापेमार कार्रवाई जारी है। दोनों अलग-अलग मामलों में ईओडब्ल्यू के अधिकारी जांच में जुटे हैं। रविवार को कोयला घोटाले के सिलसिले में रायपुर और अकलतरा में अधिकारियों ने दबिश दी।
वहीं, शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू ने रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, शराब घोटाले के मामले में आर्थिक अपराध विंग ने प्रदेश के 3 प्रमुख ठिकानों पर कार्रवाई की। राजधानी रायपुर में करीब 4 ठिकानों पर दबिश दी गई, जिसमें देवनगरी स्थित एक शराब कारोबारी का घर भी शामिल है।
ईओडब्ल्यू की टीमें दस्तावेजों की जांच में जुटी हैं। अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई जारी है। इन छापेमारी से दोनों घोटालों से जुड़े अहम खुलासों की उम्मीद की जा रही है।