एसीबी ने सूरजपुर में RES उप अभियंता को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की सतत कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बुधवार को एसीबी टीम ने सूरजपुर जिले के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (RES) विभाग के उप अभियंता ऋषिकांत तिवारी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

यह मामला प्रेमनगर जनपद पंचायत के नवापारा खुर्द गांव का है। शिकायतकर्ता विशंभर सिंह ने मत्स्य विभाग के अंतर्गत तालाब निर्माण कार्य कराया था। निर्माण कार्य की मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करने के एवज में उप अभियंता ऋषिकांत तिवारी ने उनसे 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।

विशंभर सिंह ने रिश्वत की मांग की शिकायत एसीबी से की। शिकायत के सत्यापन उपरांत एसीबी ने ट्रैप टीम गठित की और योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए बुधवार को शिकायतकर्ता के निवास पर आरोपी अधिकारी को रिश्वत की राशि स्वीकार करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल आरोपी उप अभियंता से पूछताछ की जा रही है तथा विधिक कार्रवाई प्रचलन में है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *