Abikapur to Renukoot : प्रतापपुर विधायक ने अपने जन्म दिवस पर अंबिकापुर- रेणुकूट रेल मार्ग को सदन से प्रधानमंत्री व रेलमंत्री से मांगा उपहार
Abikapur to Renukoot : प्रतापपुर ! अबिकापुर से रेणुकूट रेल मार्ग एक बहुप्रतीक्षित मांग है । जिसके लिए विधानसभा चुनाव के पूर्व रेल संघर्ष समिति द्वारा पदयात्रा किया गया था । जिसमे भाजपा के विधायक प्रत्याशी रही शकुंतला सिंह पोर्ते ने अपना भरपूर समर्थन दिया था ।
Related News
Abikapur to Renukoot : वर्तमान प्रतापपुर विधायक हमेशा से इस रेल मार्ग के लिए प्रयासरत रहीं है । अब जब विधानसभा के सत्र काल में अंबिकापुर- रेणुकूट रेल मार्ग का संकल्प प्रस्ताव लाया गया तो उसके समर्थन में खड़ा हो कर इस मार्ग का विशेष महत्व को बताते हुए अशासकीय संकल्प पारित करवाया तथा इस प्रस्ताव पर पक्ष विपक्ष का समर्थन लेने में कामयाब रही ।
शुक्रवार 26 जुलाई को प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते का जन्मदिन था । उसी दिन तखतपुर विधायक धर्मजित सिंह ने अंबिकापुर से रेणुकूट रेल मार्ग के लिए सदन में अशासकीय संकल्प पत्र पेश किया था ।
इस अशासकीय संकल्प का समर्थन प्रतापपुर विधायक के साथ अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल तथा लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने भी किया ।
प्रतापपुर विधायक ने इस संकल्प पत्र के समर्थन में कहा कि इस रेल मार्ग के बनने से सरगुजा संभाग दिल्ली , कोलकाता, अयोध्या तथा बड़े रेल मार्गो से जुड़ जायेगा जिसका असर ये होगा कि सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक गति में तेजी आएगी ।
बड़े बाजार से सीधा जुड़ाव सरगुजा संभाग के जनता का हो जायेगा जिससे आय में वृद्धि की असीम संभावनाएं होगी ।
प्रधानमंत्री आज मेरे जन्मदिन पर दे दीजिए ये उपहार
Abikapur to Renukoot : शकुंतला सिंह पोर्ते ने अशासकीय संकल्प पत्र के समर्थन में बोलते हुए यह रेल मार्ग कितना जरूरी है और इसकी महत्ता क्या है इसके बारे में सदन को अवगत कराते हुए प्रस्ताव पारित करने के लिए किंतु परंतु पर पूर्ण विराम लगा दिया । आगे बताया कि सबसे कम दूरी तथा कम लागत का प्रोजेक्ट होने साथ मार्ग बनने से विकास की संभावना कही अधिक है ।
इसी दौरान अपने जन्मदिन के उपहार स्वरूप प्रधानमंत्री व रेलमंत्री से अंबिकापुर- रेणुकूट रेल मार्ग स्वीकृत की मांग की जिसका समर्थन सदन ने करते हुए कहा कि मांग जन कल्याणकारी है प्रधानमंत्री तथा रेलमंत्री को ये उपहार शकुंतला सिंह पोर्ते को देना चाहिए ।
प्रस्तावित मार्ग में 11 स्टेशन में से 6 प्रतापपुर, 2 अंबिकापुर विधानसभा में तथा 3 यूपी में
प्रस्तावित स्टेशनों की बात करें तो इनमें छत्तीसगढ में आठ स्टेशन होंगे, जिनमें अम्बिकापुर, मंजीरा, मायापुर-2, प्रतापपुर, देवरी, डांडकरवां, वाड्रफनगर व पशुपतिपुर होगा, जबकि तीन स्टेशन करकच्छी, किरबिल व रेणुकूट सोनभद्र जिले में आएगा।
Abikapur to Renukoot : अम्बिकापुर से रेणुकूट तक की 144 किलोमीटर लम्बी रेल लाईन परियोजना के लिए करीब 1400 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान जताया गया है। जिसमें से सिविल इंजीनियरिंग 1096 करोड़, इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग 170.44 करोड़ और स्टेशन सहित अन्य मद में 131.36 करोड़ की राशि खर्च होगी।