छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में सड़क गड्ढों पर अनोखा प्रदर्शन, युवक ने नारियल चढ़ाकर की पूजा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

खैरागढ़ (छत्तीसगढ़)। जिले की टूटी-फूटी सड़कों को लेकर स्थानीय जनता का गुस्सा अब खुलकर सामने आ रहा है। खैरागढ़ के युवक दिनेश साहू ने ऐसा अनोखा विरोध प्रदर्शन किया, जिसने प्रशासन और नेताओं दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया। युवक ने सड़क पर बने गहरे गड्ढों को माला पहनाई, अगरबत्ती जलाई, नारियल चढ़ाया और जसगीत गाते हुए गड्ढों की पूजा की। यह व्यंग्यात्मक प्रदर्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे नेताओं के झूठे वादों और प्रशासन की नाकामी पर करारा प्रहार बता रहे हैं।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खैरागढ़ जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले दुर्ग, धमधा, कवर्धा, राजनांदगांव, लांझी और डोंगरगढ़ रोड पर सड़कों की स्थिति बेहद खराब है। गड्ढे इतने बड़े हैं कि सड़कें गायब और गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। खराब सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे।

दिनेश साहू ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं रोज़ जिला मुख्यालय आता-जाता हूं। सड़कें इतनी खराब हैं कि आम लोग परेशान हैं और दुर्घटनाएं हो रही हैं। प्रशासन सड़क बनाना तो छोड़िए, बनी हुई सड़क की मरम्मत तक नहीं कर पा रहा। मैंने गड्ढों की पूजा इसलिए की ताकि नेताओं और अधिकारियों को शायद सद्बुद्धि मिले।”

सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए जनता ने भी प्रशासन और नेताओं पर तंज कसा। लोग लिख रहे हैं, “खैरागढ़ में सड़कें नहीं, गड्ढों का तीर्थ है,” तो कोई कह रहा है, “यही है सरकार के विकास का असली चेहरा।” दिनेश का यह प्रदर्शन सिर्फ सड़क के गड्ढों की पूजा नहीं, बल्कि नेताओं के वादों और प्रशासन की नाकामी पर जनता का गुस्सा और नाराजगी है। वायरल वीडियो ने साफ कर दिया है कि खैरागढ़ की जनता अब ठोस कार्रवाई की मांग कर रही है, न कि सिर्फ कागज़ों पर वादे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *