A tree in the name of Shri Ram : एक पेड़ श्री राम के नाम :- रामराज
A tree in the name of Shri Ram : गरियाबंद। नगर के स्थानीय धार्मिक , सामाजिक संगठन श्री रामराज युवा संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली के उपलक्ष्य पर ‘एक पेड़ माँ के नाम के तर्ज़ पर एक पेड़ प्रभु श्री राम के नाम अभियान प्रारंभ किया गया इस अभियान के तहत नगर के प्रत्येक मंदिरों में 5 फलदार , छायादार , फूलदार , पौधे लगाये जाने है जिसकी शूरवात आज से किया जा रहा है जिसका प्रारंभ प्राचीन शीतला मंदिर पुराना मंगलबाजार से किया गया !
प्रत्येक रविवार संगठन के सदस्यों द्वारा नगर के शीतला मंदिर , रामजानकी मंदिर , साईं मंदिर , शनि मंदिर , के साथ साथ भूतेश्वर नाथ मंदिर में भी पौधारोपण किया जाएगा , इस अभियान के बारे में बताते हुए संगठन के सदस्य भानुप्रकाशसिंह राजपूत ने कहा वर्तमान समय में पौधे लगाना अत्यंत आवश्यक है क्यों की कुछ समय पूर्व गर्मियों के दिनों में तापमान 50-52 डिग्री तक जाना चिंतनीय है और इसका मुख्य कारण पेड़ो के कटाई है क्यों की सड़को के निर्माण के लिए जिस स्तर पर पेड़ो के कटाई हो रही है!
A tree in the name of Shri Ram : इसके कारण पर्यावरण में बहुत ज़्यादा प्रभाव पड़ रहा है पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना अत्यंत आवश्यक है इसलिए हमारे संगठन द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से यह कार्य किया जा रहा है और प्रत्येक व्यक्ति को इस पुनीत कार्य में सहभागी बन कर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए , संगठन के अध्यक्ष प्रकाश सोनी जी के नेतृत्व में संगठन के सदस्य मुरली सिन्हा , रोमेश सिन्हा , आयुष सोनी , टीकम सिन्हा , खुमेन्द्र सिन्हा ने आज शीतला मंदिर परिसर में पौधारोपण कर इसका शुभारंभ किया है।