नशीले सामान बेचने के लिए कर रहा था ग्राहक की तलाश
पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट में जेल भेजा
रायपुर
रायपुर में नशीला पदार्थ हेरोइन बेचते एक तस्कर गिरफ्तार हुआ है। आरोपी नशीले सामान बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। इस बात की भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नारकोटिक्स मामले में आरोपी को जेल भेजा है।
दरअसल, कबीर नगर पुलिस को सूचना मिली कि हीरापुर वेदांत वाटिका में एक व्यक्ति अपनी एक्टिवा में अवैध रूप से मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) रखे हुए है। जिसे बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहा है। पुलिस टीम ने आरोपी की घेराबंदी कर दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमृतपाल सिंह निवासी टाटीबंध रायपुर बताया। आरोपी ने अपने पास हेरोइन छिपाकर रखा हुआ था जिसे बरामद किया गया। उसके कब्जे से कुल 6.91 ग्राम मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) एक्टिवा गाड़ी और दो मोबाइल कीमत 1 लाख रुपए बरामद हुआ। आरोपी को नारकोटिक्स एक्ट में जेल भेज दिया गया है।