0 जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस-ए-मुहम्मदी का शहर में जगह-जगह स्टॉल लगाकर इस्तकबाल हुआ
राजकुमार मल
भाटापारा। पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम की यौमे पैदाइश पर सोमवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी शहर में खुशियों के साथ मनाया गया। शहर के अलग-अलग हिस्सों में व मस्जिदों में परचमे इस्लाम फहराया गया।
इस दौरान नारा-ए-तकबीर अल्लाहू अकबर और नारा-ए-रिसालत या रसूल अल्लाह की सदा से आसमान गूंज उठा। शहर में जुलूस-ए-मुहम्मदी का जगह-जगह स्टॉल लगाकर इस्तकबाल हुआ।
Related News
जुलूसे मुहम्मदी का आगाज़ दोपहर 2:30 बजे मुस्लिम जमात खाने से हटरी बजार, होते हुवे शहर थाने से जय स्तंभ चौक,राम सप्ताह, सदर बाजार। पूरे जुलूस के दौरान लोग ‘सरकार की आमद मरहबा-आका की आमद मरहबा’ की सदा बुलंद करते मुस्लिम जमात खाना पहुंचे!
फिर परचमे इस्लाम फहराया फिर सलातो सलाम पढ़ा गया और दुआ मांगी गई।
जुलूस में पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा !
मगरिब की नमाज के बाद शाम 6:30 बजे से मर्द और औरतें में लंगर का प्रोग्राम था! जुलूस एवं लंगर प्रोग्राम में कमेटियों के ओहदेदार और बड़ी तादाद में समाज के लोग शिरकत फरमाए