Chhattisgarh : बदहाल स्वास्थ्य सुविधा की एक तस्वीर ने खोल दी पोल
Chhattisgarh : जशपुर ! छत्तीसगढ़ का जशपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का गृह जिले में बदहाल स्वास्थ्य सुविधा की एक तस्वीर ने पोल खोल दी है।
घटना आज सुबह फरसाबहार ब्लाक के ग्राम वनगांव की है जहां एक बुजुर्ग मन्नू बाई की अचानक तबियत बिगड़ गई।
उच्च रक्तचाप और सांस लेने की तकलीफ को देखते हुए बुजुर्ग के परिजनों ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन उन्हें एंबुलेंस नहीं मिली। इस दौरान बुजुर्ग की तबियत बिगड़ता देख उसके परिजन उन्हें अपने कंधो पर खटिया में लिटाकर तीन किलोमीटर दूर पैदल चलकर फरसाबहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा परिजनों से तत्काल संपर्क कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बुजुर्ग को जिला अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया।
Chhattisgarh : जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की हालत यह है कि उनका फोन नही उठता। एम्बुलेंस के अभाव में मरीजों की दिक्कत को मुख्यमंत्री कार्यालय ने गम्भीरता से लिया है और इस मामले में कार्रवाई की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।